Monday, June 19, 2017

Current GK Rajasthan 18 June 2017

राज्य के 11 जिलों में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र

  •  अभी राज्य में राजधानी जयपुर सहित 9 जिला मुख्यलयों पर पासपोर्ट बनाने की सुविधा है 
  • अब राज्य के 11 जिलों नागौर ,श्रीगंगानगर ,हनुमानगढ़, चूरू, धौलपुर ,करौली ,अजमेर ,पाली ,बांसवाड़ा, डूंगरपुर व अलवर में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र 
  • विदेश मंत्रालय व डाक विभाग ने मिलकर पासपोर्ट से सम्बंधित सेवाओं के विस्तार का निर्णय लिया 

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा 

  • पहाड़ी इलाकों के स्कूलों में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार द्वारा बांग्ला भाषा अनिवार्य किये जाने को लेकर शुरू हुआ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा अब हिंसक रूप ले रहा है

युवराज सिंह 

  • 7 ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल ) खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने युवराज सिंह 

केरल 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्ची में केरल की पहली मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया 
  • कोच्ची देश का पहला शहर होगा जहा वाटर मेट्रो होगी, जो 10 द्वीपों को बोट ट्रांसपोर्ट्स से जोड़ेंगी 
  • इस मेट्रो में 80 महिला कर्मचारी होंगे  
  •   

No comments:

Post a Comment