बिम्सटेक
- बिम्सटेक का हिंदी में नाम:- बंगाल की खाड़ी बहु -क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम है
- यह बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपवर्ती देशों का एक अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संघटन है
- इसकी स्थापना 6 जून 1997 को बैंकॉक (थाईलैंड ) में हुई थी
- सात देश :-भारत ,बांग्लादेश ,भूटान ,बर्मा ,श्रीलंका ,नेपाल व थाईलैंड इसके सदस्य है
चीनी एलिवेटर
- चीन ने जापानी कंपनी हिताची की मदद से दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार वाली स्वचालित सीढ़ी बनाई है
- यह एलिवेटर 1260 मीटर प्रति मिनट की रफ़्तार से चलेगा
- केन-बेतवा प्रोजेक्ट नदियों को जोड़ने की परियोजनाओं में पहला बड़ा प्रोजेक्ट है,
- जिसके तहत मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में केन नदी पर बांध बनेगा, जिससे छह जिलों की 6 लाख हेक्टेयर
- से अधिक ज़मीन को सींचा जाना है। इन छह जिलों में पन्ना, छत्तरपुर और टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में हैं। बाकी तीन ज़िले बांदा, महोबा और झांसी यूपी के हैं।
- इस प्रोजेक्ट को लेकर चले आ रहे विवाद के केंद्र में पन्ना टाइगर रिज़र्व है, जिसका करीब 4000 हेक्टेयर इलाका डूब जाएगा। कुल 9000 हेक्टेयर ज़मीन डूबेगी जिसमें से करीब 5000 हेक्टेयर वन भूमि है।
No comments:
Post a Comment