- नए साल से देश में सभी विमान स्वदेशी नौवहन प्रणाली 'गगन' से उड़ान भर सकेंगे
- इसरो तथा भारतीय विमान पतन प्राधिकरण की और से संयुक्त रूप से लगभग 774 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह प्रणाली उपयोग के लिए पूरी तरह तैयार है
- भारत विश्व का चौथा देश है जो अपने उड़ान सुचना क्षेत्र में उपग्रह आधारित संवर्धित प्रमाणित सेवाएं दे सकता है
- गगन से विमान कंपनिया अपनी क्षमता का अधिकतम इस्तेमाल कर सकेंगी तथा ईंधन भी बचेगा
- गगन प्रणाली से विमान का सञ्चालन ज्यादा आसान व सटीक हो जाएगा
- इसके उपयोग से उड़ानों के लिए सीधा वायुमार्ग चुनना संभव होगा
राजस्थान
- पेंशन योजनाओं को ऑनलाइन करने में अग्रणी रहने,भुगतान प्रक्रिया पारदर्शी व सुगम बनाने ,आधार व भामाशाह योजना से लिंक कर अपग्रेडेशन के मामले में अन्य राज्यों के आगे रहने पर राजस्थान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
इंडोनेशिया ओपन
- भारत के किदांबी श्रीकांत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए जापान के काजुमासा सकई को 21 -11 ,21 -9 से हराकर पहली बार इंडोनेशिया सुपर सीरीज बैडमिंटन ख़िताब जीता
हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल
- भारत की 61 साल में बड़ी जीत
- सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 7 -1 से हराया
No comments:
Post a Comment