निशानेबाजी विश्वकप (राइफल /पिस्टल चरण )
- भारत के निशानेबाज जीतू राय व हिना सिद्धू ने निशानेबाजी विश्वकप में मिश्रित टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता
- इस प्रतियोगिता के फाइनल में जीतू व हिना ने रूस को 7-6 से हराया
- बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए राजस्थान सरकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8 ,10 व 12 की परीक्षाओं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 2017 -2018 से पद्माक्षी पुरस्कार प्रदान करेंगी
- पुरस्कार राशि:-
- कक्षा 8 =40000 रुपये
- कक्षा 10 =75000 रुपये
- कक्षा 12 =100000 रुपये
- 'हम है राजस्थान पुलिस' गीत में 20 साल बाद बदलाव किया जा रहा है
- एम एस स्वामिनाथन (जन्म: 7 अगस्त 1925, कुम्भकोणम, तमिलनाडु) पौधों के जेनेटिक वैज्ञानिक हैं
- जिन्हें भारत की हरित क्रांति का जनक माना जाता है।
- उन्होंने1966 में मैक्सिको के बीजों को पंजाब की घरेलू किस्मों के साथ मिश्रित करके उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के संकर बीज विकिसित किए। उन्हें विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन1972 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
- 'हरित क्रांति' कार्यक्रम के तहत ज़्यादा उपज देने वाले गेहूं और चावल के बीज ग़रीब किसानों के खेतों में लगाए गए थे। इस क्रांति ने भारत को दुनिया में खाद्यान्न की सर्वाधिक कमी वाले देश के कलंक से उबारकर 25 वर्ष से कम समय में आत्मनिर्भर बना दिया था।
- उस समय से भारत के कृषि पुनर्जागरण ने स्वामीनाथन को 'कृषि क्रांति आंदोलन' के वैज्ञानिक नेता के रूप में ख्याति दिलाई।
- एम. एस. स्वामीनाथन को 'विज्ञान एवं अभियांत्रिकी' के क्षेत्र में 'भारत सरकार' द्वारा सन 1967 में 'पद्म श्री', 1972 में 'पद्म भूषण' और 1989 में 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया गया था।
No comments:
Post a Comment