- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संघटन (इसरो )ने अपने सबसे भारी रॉकेट GSLV मार्क -3 का सफल प्रक्षेपण किया
- GSLV मार्क -3 ने अपने साथ संचार उपग्रह जीसेट -19 को लेकर उड़ान भरी
- इसका प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र (आंध्रप्रदेश ) से किया गया
- 640 टन वजन ,स्वदेसी तकनीक से निर्मित क्रायोजनिक इंजन तथा इसरो द्वारा निर्मित अब तक का सबसे बड़ा व वजनी रॉकेट
- रूस ,अमेरिका व चीन के बाद भारत अंतरिक्ष में अपनी जमीन से मानव भेजने वाला चौथा देश बनेगा
- 1984 में सोवियत मिशन में भारत के राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय बने
- 1995 में इसरो द्वारा अपने प्रथम स्वदेश निर्मित उपग्रह आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया गया था
रियल मेड्रिड फिर बनी चैंपियन
- गत चैंपियन रियल मेड्रिड ने चैम्पियन लीग के फाइनल में जुवेटस को 4 -1 से हराकर लगातार दूसरे साल ख़िताब अपने नाम किया
सरकारी स्कूलों में नियुक्त होंगे काउंसलर
- राजस्थान की सरकारी स्कूलों में जल्द ही काउंसलर की नियुक्ति की जाएगी
- यह काउंसलर बच्चों व अभिभावकों को सही दिशा निर्देश /राय देंगे
- काउंसलर स्कूलों के टीचर्स में से ही चुने जायेंगे
No comments:
Post a Comment