Friday, March 30, 2018

Current GK Rajasthan 30 March 2018

इसरो के जीसेट 6ए सेटेलाइट की सफल लॉन्चिंग 

  • इसरो ने गुरुवार को कम्युनिकेशन सेटेलाइट जीसेट 6 ए की सफल लॉन्चिंग की 
  • सेटेलाइट को श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश ) के शतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्चपैड- 2 से शाम 4 बजकर 56 मिनट पर लॉन्च किया गया 
  • इस सेटेलाइट का मुख्य कार्य देश के मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करना है तथा साथ ही सेना के कम्युनिकेशन सिस्टम को भी इस सेटेलाइट का फायदा मिलेगा 
  • यह साल 2015 में लॉन्च हुए सेटेलाइट जीसेट 6 को सपोर्ट देगा 
  • सेटेलाइट का जीवनकाल 10 साल का होगा 
  • इसे जीएसएलवी एफ o8 के जरिए अंतरिक्ष में स्थापित किया गया 


पुष्कर झील 

  • यह झील अजमेर से 11 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में अजमेर -नागौर मार्ग   (राष्ट्रीय राजमार्ग 89 ) पर स्थित है 
  • झील के किनारे कुल 52 घाट बने हुए है जिनमे सबसे बड़ा महात्मा गाँधी घाट है 
  • झील के किनारे ब्रह्माजी का प्रशिद्ध (भारत में एकमात्र मंदिर )मंदिर स्थित है 
  • झील के निकट ही बुड्ढा पुष्कर तथा कनिष्ट पुष्कर तीर्थस्थल स्थित है 
  • पुष्कर में प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिवसीय मेला भरता है 
  • इसी समय यहाँ विशाल पशु मेला भी आयोजित होता है 
  • कनाडा के सहयोग से इस झील को स्व्च्छ रखने की योजना चल रही है 


फॉयसागर झील (अजमेर )

  • 1891 -92 में अकाल राहत कार्यों के लिए एक अंग्रेज अभियंता श्री फॉय ने बाणडी नदी पर बांध बनाकर फॉयसागर झील का निर्माण करवाया था 
  • जो वर्तमान में एक सुन्दर पिकनिक स्थल है 


सिलीसेढ़ झील (अलवर )

  • यह चारों तरफ से अरावली पर्वत मालाओं से घिरी है 
  • यह लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र में फैली है 
  • इस झील के किनारे 1845 ई.में अलवर के महाराजा विनयसिंह ने अपनी रानी शिला के लिए एक शाही शिकारगाह एवं 6 मंजिला सुन्दर महल बनवाया 
  • अब इस महल में होटल लेक पैलेस चलाया जा रहा है 


उत्तरप्रदेश में अब बाबा साहेब अंबेडकर का नाम होगा भीमराव 'रामजी 'अंबेडकर 

  • उत्तरप्रदेश के सभी रिकॉर्ड्स में अब संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम में रामजी जोड़ा जाएगा 




No comments:

Post a Comment