Wednesday, September 6, 2017

Current GK rajasthan 27 August 2017

करौली 

  • करौली की स्थापना राजा बिजवाई पाल ने 995 में की थी जो एक जौन राजपूत शासक था 
  •  करौली राज्य की स्थापना 1346 ईस्वी में महाराजा अर्जुन देव पाल ने की थी
  • राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण मत्स्य संघ में अलवर , भरतपुर तथा धौलपुर के साथ करौली रियासत भी शामिल था
  • 18 मार्च 1948 को इन चारों रियासतों का एकीकरण किया गया
  •  करौली को 19 जुलाई, 1997 को  राजस्थान  के 32 वें जिले के रूप में गठित किया गया 
  •  करौली लोकप्रिय लाल पत्थर के लिए प्रसिद्ध है
  • करौली जिले के पूर्व में धौलपुर ,उत्तर पूर्व में भरतपुर , उत्तर में दौसा तथा पश्चिम में सवाई माधोपुर  स्थित है तथा दक्षिण में मध्यप्रदेश की सीमा से जुड़ा हुआ है
  •  करौली जिले की मध्यप्रदेश राज्य से अन्तरराज्यीय सीमा का निर्धारण चम्बल नदी द्वारा किया गया है

 कैलादेवी मंदिर 

  • करौली से 24 किलोमीटर  दूर यह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। जहां प्रतिवर्ष मार्च-अप्रैल माह में एक बहुत बडा मेला लगता है।इस मेले में राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के तीर्थ यात्री आते हैं
  •  मुख्य मन्दिर संगमरमर से बना हुआ है जिसमें कैला(महालक्ष्मी) एवं चामुण्डा देवी की प्रतिमाएं लगी हुयी है  कैलादेवी की आठ भुजाओं एवं सिंह पर सवारी करते हुए बताया हैं
  •  यहां क्षेत्रीय लांगुरियॉ के गीत विशेष रूप से गाये जाते है। जिसमें लांगुरिया के माध्यम से कैलादेवी को अपनी भक्ति -भाव प्रदर्शित करते है
  • यह मंदिर अरावली की पहाड़ियों में बनास की सहायक नदी कालीसिंध के तट पर स्थित है 

श्री महावीर जी 

  • यहाँ श्री महावीर जी प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल है  
  • नदी के किनारे पर बना यह तीर्थस्थल जैन भक्तों के लिए भक्ति का एक प्रमुख केंद्र है, यह जैन धर्म की दिगंबर परंपरा का एक पवित्र स्थान है
  • यहा पर भगवान महावीर की 400 वर्ष पुरानी मूर्ति है। महावीर जी में निर्मित मन्दिर आधुनिक एवं प्राचीन शिल्पकला का बेजोड़ नमूना है मन्दिर को सफेद मार्बल से बनाया गया है।
  •  प्रतिवर्ष चैत्र सुदी 11 से बैशाख सुदी 2 तक मेला लगता है, 

पांचना बांध :-करौली में स्थित पांचना बांध मिटटी का बना सबसे बड़ा बांध है
पांचना बांध गम्भीरी नदी पर बना हुआ है  यह नदी पांच प्रमुख नदियों ( भद्रावती, भैसावट, मॉची, बरखेडा एवं अटा) के संगम से बनी है

For More Information :- Click Here



No comments:

Post a Comment