Wednesday, May 2, 2018

Current GK Rajasthan 2 May 2018

इंदु मल्होत्रा 

  • इंदु मल्होत्रा ने 29 अप्रेल को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली थी 
  • सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में वे पहली महिला है जो वकील से सीधे जज बनी है 
  • इनका कार्यकाल तीन साल का होगा 


अन्तर्राष्ट्रीय मजदुर दिवस 

  • 1 मई को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है 
  • इसकी शुरुआत 1 मई 1886 को हुई थी जब अमेरिकी मजदुर संघों द्वारा 8 घंटे से अधिक काम करने से मना कर दिया था तथा इसके विरुद्ध हड़ताल की थी 
  • इस हड़ताल के दौरान शिकागो के हेमाक्रेट में एक बेम विस्फोट हुआ जिसमे कई लोग घायल हो गए ।
  • इस घटना की प्रतिक्रिया में पुलिस द्वारा मजदूरों पर गोलिया चलाई गयी जिससे कई मजदूरों की मोत हो गयी 
  • अन्तर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मलेन में 1889 में  हेमाक्रेट हत्याकांड में मारे गए मजदूरों की याद में 1 मई को मजदुर दिवस मनाने का निर्णय किया गया 
  • भारत में इसकी शुरुआत 1 मई 1923 को मद्रास (मद्रास दिवस के रूप में )में हुई थी 
  • लेबर किशन पार्टी ऑफ़ हिन्दुस्थान द्वारा इसकी शुरुआत की गयी 


आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग 

  • कोरिया के चांगवान में हाल ही में सम्पन हुए विश्व कप में भारत के एकमात्र पदक विजेता शहजार रिजवी मंगलवार को जारी आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में दुनिया के नंबर एक निशानेबाज बन गए है 


पवन कुमार चामलिंग 

  • पवन कुमार चामलिंग सिक्किम के मुख्यमंत्री है 
  •  पवन कुमार चामलिंग के नाम सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का रिकार्ड है
  •  1994 से अब तक वे सिक्किम के मुख्यमंत्री है इनके कार्यकाल को 23 साल 4 महीने से ज्यादा हो गया है 
  •  चामलिंग राजनैतिक दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक अध्यक्ष है


लाल किला 

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित भारत के ऐतिहासिक विरासत लालकिले को भारत सरकार ने डालमिया भारत ग्रुप को गोद दे दिया है 
  • 2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय ने पुरातत्व विभाग के साथ मिल कर एक योजना शुरू की जिसका नाम था 'अडॉप्ट अ हेरिटेज-अपनी धरोहर अपनी पहचान' 
  • इसके तहत कंपनियों को धरोहरों को गोद लेकर इन धरोहरों की सफाई, सार्वजनिक सुविधाएं देने, वाई-फाई की व्यवस्था करने और इससे गंदा होने से बचाने की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा गया था


1 comment: