Thursday, April 26, 2018

Current GK Rajasthan 26 April 2017

विश्व मलेरिया दिवस ( 25 अप्रैल)

  • प्रति वर्ष 25 अप्रेल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है 
  • पहली बार 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था विश्व मलेरिया दिवस 
  • यूनिसेफ द्वारा इस दिन को मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे रोग पर जनता का ध्यान केंद्रित करना तथा जागरूकता फैलाना है 
  • साल 2018 की थीम :- 'रेडी टू बीट मलेरिया' है 
  • मलेरिया एक प्रकार का बुखार है जो ठण्ड व कंपकंपी के साथ आता है 
  • यह मुख्यत मादा  एनाफ़िलीज नामक मच्छर के काटने से होता है 
  •  जब संक्रमित मादा एनाफ़िलीज मच्‍छर किसी स्वस्थ व्‍यक्ति को काटता है तो वह अपने लार के साथ उसके रक्‍त में मलेरिया परजीवियों को पहुंचा देता है।
  • मच्छर के काटने के 10 से 15 दिन बाद मलेरिया के लक्षण दिखाई देते है 
  •  मलेरिया के रोगी को काटने पर असंक्रमित मादा एनाफ़िलीज मच्‍छर रोगी के रक्त के साथ मलेरिया परजीवी को भी चूस लेते हैं व 12-14 दिनों में ये मादा एनाफ़िलीज मच्‍छर भी संक्रमित होकर जितने भी स्‍वस्थ मनुष्‍यों को काटते हैं, उनमें मलेरिया फैलाने में सक्षम होते हैं। इस तरह एक मादा मच्छर कई स्वस्थ लोगों को भी मलेरिया ग्रसित कर देती है।


राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार 

  • राजस्थान की आकृति विषमकोणीय चतुर्भुजाकार है 
  •  राजस्थान में जिलों की संख्या 33 है 
  • राज्य का विस्तार 23 डिग्री 3 मिनट से 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 69 डिग्री 30 मिनट से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर में है 
  • कर्क रेखा राज्य के दो दक्षिणतम जिलों बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर से होकर गुजरती है ।
  • कर्क रेखा की सर्वाधिक लम्बाई बांसवाड़ा जिले में है 
  • राज्य की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई 5920 किलोमीटर है जिसमें से 1070 किलोमीटर लंबी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा(रेडक्लिफ ) पाकिस्तान के साथ लगती है 
  • पाकिस्तान के साथ राज्य के चार जिलों की सीमा लगती है :-गंगानगर ,बीकानेर ,जैसलमेर तथा बाड़मेर 
  • पाकिस्तान की सबसे ज्यादा सीमा जैसलमेर(464 किलोमीटर ) के साथ तथा सबसे कम बीकानेर (168 किलोमीटर ) के साथ लगती है 
  • यह सीमा रेखा श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट से प्रारम्भ होकर बाड़मेर के शाहगढ़ तक है 
  • पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के तीन जिले बहावलपुर ,खैरपुर एवं मीरपुर इस सीमा पर स्थित है 
  • राज्य की सीमा देश के पांच राज्यों :- पंजाब ,हरियाणा ,उत्तरप्रदेश ,मध्यप्रदेश तथा गुजरात से लगती है 
  • मध्यप्रदेश के साथ राज्य के दस जिलों(धौलपुर,करोली ,सवाईमाधोपुर ,कोटा ,बांरा ,झालावाड़ ,चितोड़गढ़ ,भीलवाड़ा ,प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा ) की सीमा लगती है तथा पंजाब के साथ सिर्फ दो जिलों(गंगानगर ,हनुमानगढ़ ) की सीमा लगती है 
  • चम्बल एवं पार्वती नदियाँ राज्य की मध्यप्रदेश के साथ सीमा बनाती है 
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य  (342239  वर्ग किलोमीटर ) है इसके बाद मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र त्त उत्तरप्रदेश आते है 
  • देश के कुल भू भाग का 10.41% राज्य के अंदर आता है 
  • राज्य का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है 
  • इसका विस्तार पूर्व से पश्चिम तक  869 किलोमीटर है तथा उत्तर से दक्षिण तक विस्तार 826 किलोमीटर है  


No comments:

Post a Comment