Friday, April 20, 2018

Current GK Rajasthan 20 April 2018

भारत में शिक्षा 

  • केंद्र सरकार विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ाई के लिए आकर्षित करने के लिए  'भारत में शिक्षा 'नाम से एक इंटरनेट पोर्टल लॉन्च करने जा रही है 
  • इस योजना के तहत एक लाख विदेशी छात्रों को भारतीय संस्थानों में शिक्षा के लिए आकर्षित किया जाएगा 
  • दक्षिण एशिया ,अफ्रीका ,मिडिल ईस्ट समेत 30 देशों के छात्रों को इसके लिए लक्षित किया गया है 
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा मानव संसाधन विकाश मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा दिल्ली में यह पोर्टल 18 अप्रैल को लॉन्च किया गया  
  • योजना के तहत भारत के शीर्ष 150 उच्च शिक्षण संस्थानों की खासियत को खासतौर से दिखाया जाएगा 
  • इन संस्थानों में आईआईटी तथा आईआईएम संस्थान भी शामिल है 


भारत की बात सबके साथ 

  • अभी मोदी 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक यूरोप के दौरे पर है 
  • PM , लन्दन के वेस्टमिंस्टर हॉल में 'भारत की बात सबके साथ ' कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए 
  • यह कार्यक्रम गीतकार व सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी के सञ्चालन में हुआ था 
  •  वेस्टमिंस्टर हॉल ने 1931 में महात्मा गाँधी की मेजबानी की थी ,तब इसे मेथोडिस्क सेन्ट्रल हॉल कहा जाता था 
  • इस कार्यक्रम का प्रसारण भारत सहित ब्रिटेन ,अमरीका ,UAE ,सिंगापूर और ऑस्ट्रेलिया में हुआ था 
  • For More Information :-Click Here


वर्ल्ड हेरिटेज डे 

  • प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया जाता है 
  • दुनियाभर में 1073 विरासत स्थल है 
  • 1982 में पहला वर्ल्ड हेरिटेज दिवस मनाया गया था तथा 1983 में इसे युनेस्को  द्वारा मान्यता दी गयी थी 
  • यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज स्थल की इस सूचि में मुख्य रूप से 3 प्रकार के स्थल शामिल करती है 
  • (1)प्राकृतिक धरोहर स्थल - ऐसी धरोहर जो भौतिक या भौगोलिक रूप से प्राकृतिक निर्माण का परिणाम हो ,जो भौतिक और भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत सुंदर हो ,
  •  जो वैज्ञानिक महत्व की जगह हो या फिर भौगोलिक महत्व वाली यह जगह किसी विलुप्ति के कगार पर खड़े जीव या वनस्पति का प्राकृतिक आवास हो सकती है।
  • (2)सांस्कृतिक धरोहर स्थल - इस श्रेणी की धरोहर में स्मारक, स्थापत्य की इमारतें, मूर्तिकारी, चित्रकारी, शिलालेख, गुफा आवास और वैश्विक महत्व वाले स्थान; इमारतों का समूह, अकेली इमारतें या आपस में संबद्ध इमारतों का समूह; स्थापत्य में किया मानव का काम या प्रकृति और मानव के संयुक्त प्रयास का प्रतिफल, जो कि ऐतिहासिक, सौंदर्य, जातीय, मानवविज्ञान या वैश्विक दृष्टि से महत्व की हो, शामिल की जाती हैं।
  • (3)मिश्रित धरोहर स्थल - इस श्रेणी के अंतर्गत् वह धरोहर स्थल आते हैं जो कि प्राकृतिक और सांस्कृतिक दोनों ही रूपों में महत्वपूर्ण होती हैं।









No comments:

Post a Comment