Wednesday, August 1, 2018

Current GK Rajasthan 1 August 2018

भारत एसटीए -1 सूची में 

  • अमेरिका ने भारत को सामरिक व्यापार संघटन (एसटीए -1 ) का दर्जा दिया है
  •  इस सूची में ज्यादा तर नाटो (नार्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनिज़शन ) देश शामिल है 
  • यह दर्जा मिलने के बाद भारत अमेरिका के साथ उच्च सामरिक उत्पादों का लेनदेन कर सकेगा 

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी )

  •  असम में पहली बार राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर 1951 में बना था जिसका उद्देश्य घुसपेटियों की पहचान करना है ,नागरिकता कानून 1955 में संसोधन के तहत सभी नागरिकों के नाम नागरिकता सूची में दर्ज होना अनिवार्य है 
  •  1985 में ऑल असम यूनियन और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बीच असम समझौता हुआ था. उसी में तय हुआ था कि असम में दोबारा नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़न बनेगा

For More information :-Click Here
गोपाल कृष्ण गाँधी को राजीव गाँधी सद्भावना पुरस्कार

  • महात्मा गाँधी के प्रपोत्र व् समाज सेवक गोपाल कृष्ण गाँधी को 20 अगस्त को 24 वा राजीव गाँधी सद्भावना पुरस्कार दिया जाएगा 


राजकोप सिटीजन 

  • राजस्थान पुलिस के एप ''राजकोप सिटीजन''में महिला सुरक्षा से जुड़े फीचर डेल जा रहे है यह एप डेढ़ महीने में तैयार होगा 
  • यह दिल्ली पुलिस के हिम्मत एप की तर्ज पर विकसित होगा 
  • यह ट्रेकिंग एप पुलिस कण्ट्रोल सिस्टम तथा सरकार के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से कनेक्ट होगा  

For More Information :-Click Here

फ़िज़िक्स ओलम्पियाड में पहली बार भारत को 5 गोल्ड मेडल्स
For More Information :-Click Here

No comments:

Post a Comment