Wednesday, March 29, 2017

Current GK Rajasthan - 29 March 2017

मिडिल इनकम ग्रुप लीगल एंड सोसायटी 
  • सुप्रीम कोर्ट ने यह योजना मध्यम वर्ग को कानूनी सहायता देने के लिए शुरू की है 
  • इस योजना द्वारा आम भारतीय बहुत ही कम दरों में वकील की सेवा ले सकेंगे 
आंगनबाड़ी केन्द्र कल (30 मार्च) से आंगनबाड़ी पाठशाला 
  • राजस्थान के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र 30 मार्च से आंगनबाड़ी पाठशाला के नाम से जाने जायेंगे 
  • महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पहली बार आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्री स्कूल वर्कबुक सुरु कर प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम लागू कर रहा है 
मेड इन कंट्री इंडेक्स में भारत चीन से आगे 
  • प्रधानमंत्री की मेड इन इंडिया योजना ने चीन के प्रोडक्ट को पछाड़ कर मेड इन कंट्री इंडेक्स में चीन भारत से 7 अंक पीछे चला गया 
  • इस लिस्ट में भारत को 36 व चीन को 28 अंक मिले
  •  जर्मनी 100 अंको के साथ एक नंबर पर है व स्विट्ज़रलैंड 2 नंबर पर है 
  • मेड इन का इतिहास 19 वीं सदी में ब्रिटेन से सुरु हुआ था 
भगतसिंह,राजगुरु तथा सुखदेव को मिलेगा सहीद का दर्जा 
  • केन्द्र सरकार जल्द ही तीनों स्वतंत्रता सेनानियो को शहीद का दर्ज देंगी 
  • अभी तक दस्तावेजों में इनको शहीदों का दर्जा नहीं था
पहला कैशलेस उच्च शिक्षण संस्थान बना जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी 
  • प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जयपुर नेशनल यूनिवरसिटी राजस्थान का पहला केशलेस उच्च शिक्षण संस्थान बना 
  • कैंपस में यूनियन बैंक इंडिया की पूर्ण ब्रांच और एसएडीटीएम कैंपस में 24 घंटे ई-लॉबी सुविधा का उद्धघाटन बैंक मुख्य महाप्रबंधक अरुण तिवारी तथा JNU के चांसलर संदीप बख्शी ने किया 

विश्व विजेता बनी भारतीय क्रिकेट टीम
  • इंडियन क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से अपना कब्जा कर लिया 
  • भारत एक समय में सभी देशों से सीरीज जितने वाला 3 देश बना 
  • अश्विन को मिली सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी   


No comments:

Post a Comment