Friday, March 31, 2017

Current GK Rajasthan 30 march 2017


 अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित होगा जोधपुर एयरपोर्ट 

  • जोधपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए भारतीय वायुसेना,राजस्थान सरकार,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा जोधपुर नगर निगम ने भूमि हस्तांतरण  के लिए  सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये 

आरटीई में नि:शुल्क प्रवेश के नियमों में बदलाव 

  • शिक्षा का अधिकार कानून(आरटीई)के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के नियमों में सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है
  • शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया जिसमें आय सिमा का निर्धारण किया गया है 
  • एक लाख से कम आय वाले कमजोर वर्गो के बच्चों को भी निजी विधालयों में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा
  • अभी तक कुल सीटों में 25% निःशुल्क प्रवेश SC,ST,HIV positive,तथा केंसर आदि बीमारियों से पीड़ित परिवारों को दिए जाते थे 

30 मार्च, राजस्थान दिवस 

  • 30 मार्च को प्रत्येक वर्ष राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है
  • 30 मार्च 1949 को छोटी-बड़ी 21 रियासतों में बसी डेढ़ करोड़ की आबादी ने राजशाही शासन को विदा कर नए युग में प्रवेश किया 
  • ब्रिटिश काल में राजस्थान 'राजपुताना'नाम से जाना जाता था 

अंडर- 17 वर्ल्ड कप 

  • भारत पहली बार '2017 फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप'की मेजबानी करेगा 
  • खेल मंत्रालय ने फुटबॉल को प्रचारित करने के लिए देश के 1.10 करोड़ बच्चों तक फुटबॉल पहुँचाने की योजना बनाई है 

गणगौर 

  • यह राजस्थान का त्यौहार है जिसमें स्त्रियों द्वारा ईश्वर-गौरा की पूजा की जाती है 
  • यह प्रत्येक वर्ष चेत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है 
  • जयपुर की गणगौर पुरे राजस्थान में प्रसिद्ध है       

No comments:

Post a Comment