Friday, March 31, 2017

Current GK Rajasthan 31 march 2017

89 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान 

  • भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को कल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा पद्म श्री सम्मान दिया गया 
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार व आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव समेत 89 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान प्रदान किया गया 

नेशनल वॉर मेमोरियल 

  • 22,600 शहीद सैनिकों की याद में नेशनल वॉर मेमोरियल,दिल्ली के इण्डिया गेट के नजदीक प्रिंसेस पार्क में बनेगा 
  • अक्टूबर 2015 को केंद्रीय केबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी 
  • 15 अगस्त 2018 को प्रधानमंत्री करेंगे कुछ हिस्से का उद्घाटन 
  • पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में अंग्रेजों ने इंडिया गेट बनवाया था 

केंद्र सरकार की 'उड़ान' योजना 

  • केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना 'उड़ान'शुरू की है 
  • जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 2500 रुपये में 1 घंटे की हवाई यात्रा की सुविधा मिलेंगी 
  • इसके लिये 5 एयरलाइन्स  कंपनियों के 27 प्रस्तावों का चयन किया गया है जो देश के 128 रूटों को जोड़ेंगे
  • दिल्ली मुम्बई समेत देश के 7 हवाई अड्डो(बैंगलोर,कोलकाता,हैदराबाद,कोच्चि व अहमदाबाद)पर 1 अप्रैल से यात्रियों के हैण्ड बैग पर मोहर व टैग नहीं लगेगा  

सरकारी स्कूलों की पौशाक बदली 

  • प्रारंभिक शिक्षा निदेशक पी.सी.किशन ने आदेश जारी कर राज्य  की सभी सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अगले शिक्षण सत्र से पौशाक बदलने के निर्देश दिए 
  • यूनिफॉर्म का बदलाव 20 साल बाद किया गया है 
  • छात्रों के लिए -कत्थई पेंट,लाइट ब्राउन शर्ट 
  • छात्राओं के लिए-कत्थई सलवार/स्कर्ट,लाइट ब्राउन कुर्ता 

No comments:

Post a Comment