Wednesday, January 3, 2018

Current GK Rajasthan 3 January 2018

सतीश धवन 

  • भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नयी उंचाईयों पर पहुंचाने वाले वैज्ञानिक सतीश धवन का निधन 3 जनवरी 2002 को हुआ था 
  • वे इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन ) के अध्यक्ष भी रहे 
  • प्रो. धवन के नाम पर श्री हरी कोटा स्थित भारतीय उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र का पुनर्नामकरण,प्रो. सतीश धवन  उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र किया गया 

More Information:-Click Here

सिलिकॉसिस 

  • सिलिकॉसिस,सिलिका कणों और टूटे पत्थरों की धूल की वजह से होती है।
  •  धूल सांस के साथ फेफड़ों तक जाती है और धीरे-धीरे यह बीमारी फैलती है 
  •  यह पत्थर के खनन, रेत-बालू के खनन, पत्थर तोड़ने के क्रेशर, कांच-उद्योग, मिट्टी के बर्तन बनाने के उद्योग, पत्थर को काटने और रगड़ने जैसे उद्योगों के मजदूरों में पाई जाती है।
  •  यह एक लाइलाज बीमारी है।
  • यह कण  फेफड़ों की दीवारों पर धीरे-धीरे जम कर एक मोटी परत बना लेते हैं। इससे फेफड़े ठीक से फैलना और सिकुड़ना बंद कर देते हैं। इससे सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। 
  • धीरे-धीरे सांस लेने की पूरी प्रक्रिया को यह प्रभावित करता है 



No comments:

Post a Comment