Thursday, June 15, 2017

Current GK Rajasthan 15 June 2017

भारत-PAK के बीच US-मैक्सिको बॉर्डर की तरह लगाई जाएगी ड्रैगन फेंसिंग

  • थार के रेगिस्तान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 32 किलोमीटर लम्बे इलाके में अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर की तर्ज अब ड्रैगन फेंसिंग की जाएगी। 
  •  थार के रेगिस्तान में जैसलमेर जिले के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में रेत के टीले आंधियों की वजह से रातों-रात गायब हो जाते हैं। ऐसे में वहां फेंसिंग हमेशा गिर जाती है। इस वजह से यहां से घुसपैठ रोकने में बीएसएफ को मुश्किल होती है।

  • - बॉर्डर सिक्युरिटी से जुड़ी पार्लियामेंटरी कमेटी ने पिछले साल इस इलाके का जायजा लिया था। कमेटी का मानना है कि शाहगढ़ बल्ज इलाके के 32.5 किलोमीटर के बॉर्डर एरिया में मौजूदा फेंसिंग कारगर नहीं है।
  • - पी. चिदंबरम की अगुआई वाली इस कमेटी ने हाल ही राज्यसभा में एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें इस इलाके में ड्रैगन फेंसिंग की सलाह दी गई थी। 
  • - ऐसी ही फेंसिंग अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के रेगिस्तानी इलाके में भी लगाई जा रही है।
  • - केंद्र ने पार्लियामेंटरी कमेटी की रिपोर्ट पर सहमति जताई है। सरकार ने सीपीडब्ल्यूडी के एक्सपर्ट्स से इस तरह की फेंसिंग की स्टडी कर इसे यहां लगाने के तरीकों पर विचार करने को कहा है।

  • राजस्थान की पाकिस्तान से सटे 1037 किलोमीटर लंबे बॉर्डर को 1996 में फेंसिंग करके सील किया जा चुका है, लेकिन शाहगढ़ बल्ज इलाके में यह कारगर नहीं हो पाई है।

क्या है सैंड ड्रैगन

  • - शिफ्टिंग फेंसिंग को सेंड ड्रैगन कहा जाता है। इसमें 15 फीट ऊंची फेंसिंग की जाती है। 
  • - इसमें जमीन के अंदर कोई कंस्ट्रक्शन नहीं किया जाता है। पूरी फेंसिंग हवा में खड़ी रहती है, लेकिन सतह को हमेशा छूती रहती है। 
  • - इसके नीचे से निकलना बेहद मुश्किल है। रेतीले टीलों के शिफ्ट होने पर कई बार यह फेंसिंग उनके साथ ही शिफ्ट होती रहती है।
  • - अगर फेंसिंग शिफ्ट नहीं होती तो इसे मशीन की मदद से रेत के नए टीलों पर आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। 
  • - अमेरिका ने मेक्सिको से सटे अपने बॉर्डर पर 10 किलोमीटर लम्बे रेगिस्तानी इलाके में ऐसी फेंसिंग का काम शुरू किया है।

PAK से किस राज्य की कितनी सीमा

  • 3323 km - लंबा टोटल भारत- पाकिस्तान बॉर्डर
  • 1225 km - जम्मू-कश्मीर-पाक बॉर्डर (LoC शामिल)
  • 1037 km - राजस्थान-पाक बॉर्डर 
  • 553 km - पंजाब-पाक बॉर्डर
  • 508 km - गुजरात-पाक बॉर्डर







No comments:

Post a Comment