Thursday, June 22, 2017

Current GK Rajasthan 22 June 2017

1570 में mugal बादशाह अकबर ने अजमेर दुर्ग स्थित अकबर का किला बनवाया 

कोटा मंडल की तीन ट्रेनें बनी पर्यावरण फ्रेंडली 

  • कोटा से चलने वाली कोटा -उधमपुर एक्सप्रेस ,कोटा -इंदौर इंटरसिटी तथा जनशताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह पर्यावरण फ्रेंडली बन गयी है 
  • इन ट्रेनों में नयी तकनीक के बायो टॉयलेट लगाए गए है इस प्रणाली में मानव का अपशिष्ट एनोरबिक बैक्टीरिया के संपर्क में आता है इससे अपशिष्ट का बायो डाइजेशन हो जाता है फिर यह अपशिष्ट, गैस व पानी में बदल जाता है

जीएसटी  

  • अमिताभ बच्चन को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर ) का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया है 

ब्रह्मपुत्र

  • ब्रह्मपुत्र एक नदी है। यह तिब्बत, भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है।
  •  ब्रह्मपुत्र का उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंग दुंग नामक हिमवाह से हुआ है।
  •  इसकी लंबाई लगभग 2700 किलोमीटर है। इसका नाम तिब्बत में सांपो, अरुणाचल में डिहं तथा असम में ब्रह्मपुत्र है।
  •  यह नदी बांग्लादेश की सीमा में जमुना के नाम से दक्षिण में बहती हुई गंगा की मूल शाखा पद्मा के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है। 
  • सुवनश्री, तिस्ता, तोर्सा, लोहित, बराक आदि ब्रह्मपुत्र की उपनदियां हैं। 
  • ब्रह्मपुत्र के किनारे स्थित शहरों में प्रमुक हैं डिब्रूगढ़, तेजपुर एंव गुवाहाटी।
  •  डिब्रूगढ तथा लखिमपुर जिले के बीच नदी दो शाखाओं में विभक्त हो जाती है। असम में ही नदी की दोनो शाखाएं मिल कर मजुली द्वीप बनाती है जो दुनिया का सबसे बड़ा नदी-द्वीप है।

No comments:

Post a Comment