Friday, June 30, 2017

Current GK Rajasthan 30 June 2017

जीएसटी ( वस्तु एवं सेवा कर )

  • आज (30 जून ) मध्य रात्रि को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी का एप लांच किया जाएगा 
  • 1 जुलाई 2017 से पुरे देश में( जम्मू -कश्मीर व केरल को छोड़कर ) वस्तु एवं सेवा कर एक कर कानून के रूप में लागु हो जाएगा 

हांगकांग

  • ब्रिटेन के कब्जे में करीब 150 वर्ष तक रहने के बाद 30 जून ,1997 को हांगकांग को ब्रिटिश राज से मुक्ति मिली 
  • ब्रिटेन- चीन के बिच हुए समझौते के बाद हांगकांग को आजाद किया गया 
  • इस समझौते में तय किया गया की हांगकांग में 50 वर्षो तक पूंजीवादी व्यवस्था बनी रहेगी और शासन लोकतांत्रिक प्रणाली से संचालित होगा 
  •  आधिकारिक तौर पर हाँग काँग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र, जनवादी गणराज्य चीन का एक क्षेत्र है,
  •  इसके उत्तर में गुआंग्डोंग और पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में दक्षिण चीन सागर मौजूद है। हाँग काँग एक वैश्विक महानगर और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र होने के साथ-साथ एक उच्च विकसित पूंजीवादी अर्थव्यवस्था है।
  •  "एक देश, दो नीति" के अंतर्गत और बुनियादी कानून के अनुसार, इसे सभी क्षेत्रों में "उच्च स्तर की स्वायत्तता" प्राप्त है, केवल विदेशी मामलों और रक्षा को छोड़कर, जो जनवादी गणराज्य चीन सरकार की जिम्मेदारी है।
  •  हाँग काँग की अपनी मुद्रा, कानून प्रणाली, राजनीतिक व्यवस्था, अप्रवास पर नियंत्रण, सड़क के नियम हैं और मुख्य भूमि चीन से अलग यहां की रोजमर्रा के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलु हैं।

जंतर मंतर जयपुर 

  • जयपुर की जंतर मंतर वैधशाला देश की सभी 5 वेधशालाओं  में सबसे बड़ी है 
  • इसका निर्माण 1724 से 1734 ई. के बिच सवाई जयसिंह द्वारा करवाया गया था 
  •  जयपुर स्थित जंतर-मंतर को सन 2010 में विश्व विरासत का दर्जा प्राप्त हुआ। विश्व विरासत में अपना नाम शामिल कराने वाला जंतर-मंतर राजस्थान का पहला और भारत की 23वीं सांस्कृतिक धरोहर है

  •  सीएसटी 
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस  का मान बदलकर अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कर दिया गया है 

राजस्थान 

  • राजस्थान के मुख्य सचिव ओमप्रकाश मीणा आज रिटायर होंगे 
  • सवाई माधोपुर इनका मूल निवास स्थान है 


No comments:

Post a Comment