Wednesday, June 21, 2017

Current GK Rajasthan 21 June 2017

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आज (21 जून )

  • 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है तथा साल का सबसे बड़ा दिन भी 21 जून को होता है ,इस दिन सूर्य कर्करेखा पर लंबवत चमकता है
  • इस साल लखनऊ (उत्तरप्रदेश ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55 हजार लोगों के साथ खुद योग करेंगे 
  • योग दिवस पर पाकिस्तान सहित 180 देशों में कार्यक्रम हो रहे है 
  • संयुक्त राष्ट्र संघटन की घोषणा के बाद 21 जून 2015 से प्रत्येक वर्ष योग दिवस के रूप में मनाया जाता है 

अभिमन्यु पुनिया 

  • भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघटन (एनएसयूआई ) के चुनावों में अभिमन्यु पुनिया प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है 
  • अभिमन्यु ने अभिषेक चौधरी को 1158 वोटों से हराया 

सरदारशहर -रतनगढ़ रेल सेवा का उद्घाटन 

  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ब्रांडगेज में बदली सरदारशहर -रतनगढ़ लाइन पर रेल सेवा का उद्घाटन किया 
  • पांच साल में पूरी हुयी इस योजना पर 78. 89 करोड़ रुपये खर्च हुए है 

टीआईआर कन्वेंशन से जुड़ा भारत 

  •  भारत संयुक्त राष्ट्र के टीआरआई कन्वेंशन से जुड़ने वाला 71 वां देश बन गया है 
  • अब 70 देशों की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से व्यापर करने के लिए भारत को कर नहीं देने होंगे 
  • इससे भारत को दक्षिण एशिया व इससे बाहर व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेंगी 
  • वैश्विक माल परिवहन के लिए टीआईआर मानक है जिसका प्रबंधन विश्व सड़क परिवहन संघटन करता है  



No comments:

Post a Comment