Tuesday, May 2, 2017

Current GK Rajasthan 1 May 2017

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (1 मई )

  • अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1886 में हुई थी 
  • भारत में मजदूर दिवस सबसे पहले 1 मई 1923 को मद्रास दिवस के रूप में मनाया गया था 
  • भारत सहित दुनिया के 80 देशों में इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है 
  • सबसे ज्यादा मजदूर चीन व भारत में है 
  • इस बार हरियाणा में नहीं मनाया गया मजदूर दिवस 

1 मई से रियल एस्टेट रेगुलेशन कानून 2016 लागू (रेरा )

  • रेरा के तहत प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश को अपना रेगुलेटरी ऑथोरिटी बनाना होगा जो एक्ट के मुताबिक नियम कानून बनाएंगी 

1 मई से देश के 5 शहरों में रोज तय होंगी पेट्रोल डीजल की कीमत 

  • पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1 मई से देश के 5 शहरों (उदयपुर ,पुडुचेरी विशाखापटट्नम ,जमशेदपुर व चंडीगढ़ ) में रोज तय होंगी पेट्रोल डीजल की कीमतें 

1 मई से ही लाल बत्ती बंद 
1 मई से VIP संस्कृति को रोकने के लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित किसी की भी गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं होगा

रामकृष्ण मिशन 

  • 1 मई 1897 को स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी 
  • रामकृष्ण मिशन को 1998 में भारत सरकार द्वारा गाँधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था  


No comments:

Post a Comment