Wednesday, May 31, 2017

Current GK Rajasthan 31 May 2017

1 रुपये का नया नोट 

  • केंद्र सरकार 1 रुपये का नया नोट जल्द ही जारी करने जा रही है 
  • नया नोट गुलाबी व हरे रंग का होगा 
  • नोट के डिजाइन में बदलाव नहीं किया जाएगा साथ ही पुराने नोट भी चलते रहेंगे 

भारत व जर्मनी के बीच 8 एमओयू पर हस्ताक्षर 

  • 29 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों के 6 दिवसीय दौरे पर है 
  • जर्मनी के बर्लिन में मोदी को गार्ड ऑफ़ ऑनर से नवाजा गया 
  • इसके बाद जर्मनी व भारत के बिच 8 MOU पर हस्ताक्षर हुए :-
  • (1 )साइबर पॉलिटिक्स
  • (2 ) विकास 
  • (3 ) सतत शहरीकरण 
  • (4 ) स्किल डेवलपमेंट 
  • (5 ) डिजिटलाइजेसन के क्षेत्र में सहयोग 
  • (6 ) रेलवे सुरक्षा में सहयोग 
  • (7 ) इंडो -जर्मन सेंटर पर सतत सहयोग 
  • (8 ) वेकेशन ट्रेनिंग को बढ़ावा देना 

विश्व तंबाकू निषेद दिवस आज (31मई )

  • तंबाकू मुक्त दुनिया बनाने व तंबाकू से होने वाली परेशानियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेद दिवस के रूप में मनाया जाता है 
  • विश्व स्वास्थ्य संघटन द्वारा इसकी शुरुआत की गयी थी 
  • साल 2017 की थीम :-विकास के लिए खतरा 

पहला डाकघर (31 मई )
  • भारत में अंग्रेजो के शासन काल के दौरान कलकत्ता के तत्कालीन गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स ने प्रशासनिक सुधार के अंतर्गत कलकत्ता में 31 मई 1774 को देश के प्रथम डाकघर को स्थापित किया 
  • आज 1 लाख 55 हजार से भी ज्यादा डाकघरों वाला यह तंत्र विश्व की सबसे बड़ी डाक प्रणाली है 
  • 1854 में डाकघर प्रबंधन के लिए डाक अधिनियम बनाया गया था 
नाटो (नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन ) 
  • यह 28 देशों का संघटन है 
  • इसकी स्थापना अप्रैल 1949 में की गयी थी 
  • इसका मुख्यालय बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में है 

No comments:

Post a Comment