Monday, May 22, 2017

Current GK Rajasthan 21 May 2017

ईरान 

  • उदारवादी हसन रूहानी दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति चुने गए है (57% वोट मिले ह रूहानी को )
  • 68 साल के हसन रूहानी 2013 में पहली बार ईरान के राष्ट्रपति बने थे 
  • चार साल के शासन काल में रूहानी की सबसे बड़ी उपलब्धि ईरान का पश्चिमी देशों के साथ परमाणु समझौता रहा जिसके तहत यूरोप व अमेरिका समेत सयुंक्त राष्ट्र संघ ने ईरान पर लगे प्रतिबन्ध हटा लिए 
  • ईरान में चुनाव फ़्रांस की तर्ज पर होता है जिसमें किसी भी एक उम्मीदवार को पहले दौर के मतदान में 50 फीसदी वोट नहीं मिलने पर दोबारा वोट डाले जाते है


तीरंदाजी विश्व कप 

  • भारत की पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम (अभिषेक वर्मा ,चिन्न राजू श्रीधन व अमनजीत सिंह )ने मिलकर तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता
  • तीरंदाजी विश्व कप प्रतियोगिता चीन के संघाई में आयोजित की गयी थी 
  • टीम ने फाइनल में कम्बोडिया को 226 -221 से पराजित किया 

No comments:

Post a Comment