Friday, May 12, 2017

Current GK Rajasthan 12 May 2017

ई -वॉलेट

  • अब स्टेट बैंक के मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर ATM से पैसा निकाला जा सकेगा 
  • मोबाइल वॉलेट से ATM से प्रत्येक निकासी के लिए बैंक 25 रुपये का शुल्क लेगा 

क्लोज्ड टोल पॉलिसी 

  • मोदी सरकार की यह नयी पॉलिसी केबिनेट से मंजूरी मिलते ही देश के सभी हाइवे और एक्सप्रेस वे पर लागू होगी 
  • इस पॉलिसी के अनुसार यात्रियों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा 
  • यह योजना सबसे पहले अगस्त से शुरू हो रहे 135 k.m. के नए ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर लागू की जाएगी 
  • ईस्टर्न एक्सप्रेस वे दिल्ली होते हुए हरियाणा व उत्तरप्रदेश को जोड़ता है 
  • वर्तमान में लागू टोल पॉलिसी को 'ओपन टोल पॉलिसी 'कहा जाता है 

चार धाम को रेल नेटवर्क से जोड़ेंगे रेलवे 

  • बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,गंगोत्री और यमुनोत्री को आपस में जोड़ने के लिए सरकार रेल सर्किट विकसित करेंगी 
  • चारों धाम देहरादून और कर्णप्रयाग से रेल नेटवर्क के माध्यम से जुड़ जायेंगे  

जूनियर एयर पिस्टल स्पर्द्धा

  • राजस्थान के करण राठी व हेमंत प्रताप सिंह तथा हरियाणा के अंशुल मलिक ने मिलकर जर्मनी के हनोवर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप की जूनियर एयर पिस्टल स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीता 
  •  


No comments:

Post a Comment