Tuesday, May 30, 2017

Current GK Rajasthan 30 May 2017

जोधपुर के आगोलाई में मिला यूरेनियम का भंडार 

  • जोधपुर से 40 किलोमीटर दूर जैसलमेर मार्ग पर आगोलाई और जैसलमेर रोड पर बिनवास के पास विवि को ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार की मदद से कैल्क्ट्रियम यूरेनियम( नॉन कन्वेंशनल ) के भंडार मिले है
  • नामीबिया तथा ऑस्ट्रेलिया के बाद यह भण्डार भारत में मिले है 
  • अभी तक भारत को यूरेनियम के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता है 
  • विश्व में अभी तक 7 फीसदी ही नॉन कन्वेंशनल यूरेनियम है 
  • यूरेनियम का भंडार मालानी युग यानि 745 मिलियन वर्ष से लेकर 680 मि. वर्ष पुराना है
  •  कैल्क्ट्रियम यूरेनियम रेगिस्तानी क्षेत्रों में मिलता है जहाँ चट्टान और भू-जल रहता है 
  • थार में ग्रेनाइट व रायोलाइट चट्टानों की भरमार है इनके खनन के बाद विभिन्न प्रक्रियाओं से करनोटाइट से यूरेनियम अलग किया जाएगा 
  • यूरेनियम :-यह एक रेडियो एक्टिव तत्व है जिसमे बहुत अधिक ऊर्जा होती है 
  • इसके समस्थानिक यू -236 का उपयोग परमाणु बिजली घरों में किया जाता है 
  • अत्यधिक ऊर्जा होने से इसका उपयोग बम बनाने में किया जाता है 
  • राजस्थान के रावतभाटा (चितोड़गढ़ )में परमाणु बिजली घर है 

दरवाजा बंद अभियान 

  • पेयजल व स्वास्थ्य मंत्रालय विभाग द्वारा घरों में शौचालय का उपयोग करने को प्रेरित करने के लिए 30 मई से 'दरवाजा बंद अभियान' शुरू किया जाएगा 
  • इसकी अगुवाई अमिताभ बच्चन करेंगे 
  • इसको विश्व बैंक का समर्थन प्राप्त है 
  • यह अभियान पुरे देश में चलाया जाएगा 

मार्तण्ड 

  • मार्तण्ड हिंदी का प्रथम समाचार पत्र था 
  • इसका प्रकाशन 30 मई 1826 को कोलकाता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था 
  • इसके संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ला थे 
  • भारत में यह दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है 




















 

No comments:

Post a Comment