Friday, May 12, 2017

Current GK Rajasthan 11 May 2017


साउथ कोरिया में मून बने राष्ट्रपति ,10 साल के 

कंजर्वेटिव शासन का अंत 
  • साउथ कोरिया में मंगलवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवार मून जाए-इन को जीत हासिल हुई है। 
  • मून की जीत के साथ ही साउथ कोरिया में एक दशक पुराने कंजर्वेटिव शासन का अंत हो गया। 
  • नए प्रेसिडेंट पार्क गुन हे की जगह लेगें मून जाए-इन
  • मून बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे जो मंत्रिपरिषद बनाएंगे। प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को नियुक्ति की पुष्टि के लिए संसद की मंजूरी लेनी होगी।

  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्री लंका दौरा 
  • नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिन के श्रीलंका दौरे पर रवाना हो रहे हैं। वो बौद्ध कैलेंडर के सबसे खास दिन वेसक दिवस पर होने वाले समारोह में शामिल होंगे।
  •  बतौर पीएम मोदी का यह दूसरा श्रीलंका दौरा होगा। इससे पहले वो मार्च 2015 में श्रीलंका गए थे।

No comments:

Post a Comment